आज की पोस्ट में बताने वाले हैं कि YouTube Shots Video Size कितनी होनी चाहिए। यानी YouTube Shorts Size आपकी वीडियो का कितना और अपने लिए Tags कहां से प्राप्त करें या टैग कैसे लगाएं। यदि आप इस टॉपिक से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं। तब आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तब आप अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। 

आज के दौर में यूट्यूब भी अपना एक यूट्यूब शॉर्ट्स मार्केट में उपलब्ध कर दिया है। यह यूट्यूब का एक बेटा वर्जन भी माना जा सकता है। यूट्यूब वीडियो को हम किस प्रकार से अपलोड करेंगे। उसमें टैग लगाएंगे यह सब जानकारी आपको नीचे प्रदान की जा रही है। 

What Is Youtube Shorts In Hindi -

जिस प्रकार से शॉर्ट वीडियो पॉपुलर हो रहा था Mx Takatak, Josh App जैसे छोटे-मोटे एप्स पर और वह ऐप्स पॉपुलर हो जा रहा था। उसी को देखते हुए यूट्यूब ने भी अपना एक अलग रूप यानी यूट्यूब शॉर्ट्स स्टार्ट कर दिया है। जिस पर लोग अपनी वीडियो को कम समय में बनाकर अपलोड कर देते हैं। यही यूट्यूब शॉर्ट्स है। 

YouTube Shorts Video Size क्या है -

अब हम बात कर लेते हैं कि यूट्यूब वीडियो शॉट साइज कितना होना चाहिए। तो मैं आपको बता देना चाहता हूं। कि आप अपने यूट्यूब वीडियो के साइज को 15 से 45 सेकंड का बना सकते हैं। जो आप यूट्यूब के लिए उपयोगी है जैसे आप MX Takatak, Josh , Moj App जैसे छोटे-छोटे प्लेटफार्म पर बनाकर अपना रुतबा बनाते थे। ठीक उसी प्रकार यहां पर भी आप 10 सेकंड से लेकर 45 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं।


YouTube Shorts Video Size Kya Hai, YouTube Shorts Video Size
Tags कैसे लगाये

How To Upload YouTube Shorts -

यूट्यूब Shorts पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले अपनी वीडियो के छोटे फॉर्मेट में होनी चाहिए। और आपका जो भी टाइटल है उसको छोटा रखें। तभी आपकी वीडियो शॉर्ट्स देखने को मिलेगी। ऐसा नहीं करने पर आपकी वीडियो उस कैटेगरी से बाहर हो जाएगी। जिस कैटेगरी में आप उसको अपलोड करना चाहते हैं। यदि ऐसा हुआ तब आपकी वीडियो शॉट वीडियो नहीं कहलाती है। 

आपको अपनी वीडियो को अपलोड करने के लिए इन सभी बातों का ध्यान देना होगा। चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप को कैसे अपने वीडियो को अपलोड करना है। 

1-: सबसे पहले अपनी यूट्यूब को ओपन करिए . अब आपको प्लस (+) वाले बटन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। 

2-: जैसे ही आप Plus Button पर क्लिक कर लेते हैं। अब आपके सामने Create YouTube Shorts देखने को मिलेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

3-: इसके बाद इसके बाद आपके सामने एक New Page ओपन होकर आ जाएगा। 

4-: यहां पर अपनी वीडियो को सिलेक्ट करना है। उसको अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

5-: यदि आप इसमें म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं। तो आप उसको जोड़ सकते हैं अथवा आप Next वाले बटन पर क्लिक कर देना है। 

6-: Next वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना टाइटल लिखना है। 

7-: जैसे ही आप अपना टाइटल लिख लेते हैं। उसके बाद आप यहां से आपको अपनी वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं। 

8-: आपकी वीडियो कुछ ही सेकंड में अपलोड हो जाएगी और लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 

YouTube Shorts Video में Tags कैसे लगाये -

जब आपकी यूट्यूब वीडियो अपलोड हो जाती है तब आपको अपने लिए टैग किस प्रकार से लगाना है अब आप जानेंगे। 

1-: सबसे पहले यूट्यूब को ओपन करिए और जिस भी वीडियो पर Tags लगाना चाहते हैं .आप उस वीडियो को सेलेक्ट करिए उसके बाद आप ऊपर 3 Dot पर क्लिक करिए। और एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए। 

2-: जैसे ही एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। अब आपको Scroll करते हुए बॉटम वाले ऑप्शन पर जाना है। 

3-: अब आपको यहां पर टाइप का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप जिस भी टैग को यहां से इस्तेमाल करना चाहते हैं।

4-: आपको उस Tags को पेस्ट कर देना है और Next वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद आपका टैग रेडी हो चुका है। 

YouTube shorts video पर Tags लगाने के फायदे -

हमें यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर टैग लगाने के बहुत सारे फायदे प्राप्त होते हैं। चलिए मैं आपको उन सभी टैक्स के फायदों के बारे में आपको जानकारी प्रदान करता हूं। 

1-: सबसे पहले आपकी वीडियो यूट्यूब के सर्च वाले ऑप्शन में आने के चांस अधिक हो जाते हैं।

2-: जब आपकी वीडियो सर्च में आने लगती है सब आपके व्यूज मैक्सिमम रूप से यूट्यूब के सर्च से ही आने लगेंगे।

3-: आपकी वीडियो के न्यूज के मुताबिक जिस भी कैटेगरी का आपका टैग है। यदि उसके ऊपर कोई सर्च करता है। तब आपकी वीडियो उसके सर्च बॉक्स में देखने को मिल जाती है। 

4-: आपकी Niche के मुताबिक ऑडियंस आपके वीडियो को टारगेट करके आपके वीडियो तक पहुंचेंगे। 

5-: Tags लगाने से आपकी वीडियो ओरिजिनल सर्च में आती है और वहां से ओरिजिनल Views भी प्राप्त होते हैं। 

आज हमने जाना YouTube Shorts Video Size या YouTube Shorts Size के बारे में और हम इसमें किस प्रकार से टैग लगा सकते हैं।