QR Code Kaise Banaye. हम आपके साथ बात करने वाले हैं How To Make A QR Code आपको भी यदि क्यूआर कोड बनाना है तब आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको क्यूआर कोड कैसे बनाएं इसकी जानकारी देने जा रहे हैं

आपने कभी ना कभी अपने दोस्तों या कहीं दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट तो किया ही होगा हम आपको बताना चाहते हैं कि जब हमें ऑनलाइन पेमेंट करना होता है तब हमारे सामने एक क्यूआर कोड देखने को मिल जाता है जिसे हमें स्कैन करके उसका पेमेंट मेरे कहने का तात्पर्य है कि आप जब किसी को पैसे भेजते हैं मेरे कहने का यह तात्पर्य है कि आपको जब भी किसी दुकानदार या अपने दोस्तों से कुछ सामान प्राप्त करते हैं तब आपके दोस्त कहते हैं कि हमें PayTM कर देना या Google Pay कर देना आप इसके बारे में कभी सोचा है कि आप को किस प्रकार से अपने दोस्तों या दुकानदार को पैसे भेजना होगा वह भी क्यूआर की मदद से.

हम आपको यही समझाना चाहते हैं कि जब हमारे सामने कोई qr-code आ जाता है तब हमें उसको स्कैन करके ही पैसे भेजा जा सकता है आज की इसी पोस्ट में आपको क्यूआर कोड को बनाने की जानकारी देने जा रहा हूं जिससे कि आप किसी का भी qr-code आसानी से जनरेट कर सकते हैं

अब आपके मन में यह सवाल तो उत्पन्न होगा ही कि आखिर क्यू आर कोड क्या है क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके हम किस प्रकार से दूसरों को पैसे भेज सकते हैं और यह क्यूआर कोड कैसे बनाया जाता है

हम आपको यह बताना चाहेंगे कि हम जब भी क्यूआर कोड स्कैन करते हैं तब आप उसको पेमेंट कर सकते हैं जिसे आप पेमेंट करना चाहते हैं लेकिन इसमें एक खास बात होती है कि आपको अपने qr-code में बहुत सारे इंफॉर्मेशन को भरना होता है जिसमें से आप किसी को भी पेमेंट करने के लिए qr-code का जब इस्तेमाल करते हैं आपको जब पैसे भेजेंगे उस व्यक्ति के आपको भेजना है

जब हम qr-code बनाते हैं तब हम उसमें बहुत सारे इनफॉरमेशन स्टोरेज करके रख देते हैं जिससे कि जो भी पेमेंट करेगा वह आपके बैंक खाते में चला जाता है

What Is QR Code क्या है - Hindi 

क्यूआर कोड एक बार कोड होता है जिसमें हमें अपनी डिटेल्स को डालकर एक कोड बनाते हैं जिसे हम qr-code कहते हैं.

आज के मौजूदा समय में लोगों को qr-code यानी बारकोड पर पैसे ट्रांसफर करना आसान लगता है जिससे कि वह कहीं पर भी अपने एंड्राइड मोबाइल के जरिए पेमेंट कर सकते हैं अब आपको इस बात का झंझट नहीं रहेगा कि आप अपने पॉकेट में पैसे लेकर चलें अब आप सिर्फ अपने मोबाइल में ही अपने एप्लीकेशन को रखने के बाद उसकी मदद से किसी को भी पेमेंट आसानी से कर सकते हैं

आज के मौजूदा समय में क्यूआर कोड काफी मशहूर हो चुका है यह देश विदेश में काफी मशहूर है जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है अब हम आपको बताते हैं कि क्यूआर कोड किस प्रकार से बनाया जाता है.

How To Make A QR Code In Hindi -

इसके लिए आप हमारे सभी Step को बारीकी से फॉलो करिएगा आपको हम सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप qr-code आसानी से बना सकते हैं.

How To Make A QR Code, QR Code Kaise Banaye
QR Code कैसे बनाते हैं


1-: सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप या पीसी होना जरूरी है जिससे कि आप qr-code बना सके.

2-: उसके बाद आपको अपने क्रोम ब्राउजर में गूगल को ओपन कर लेना है गूगल को ओपन कर लेने के बाद आप सर्च बार में जाकर सर्च करना है qr-code-generator.

3-: अब आपके सामने जो पहले साइट देखने को मिल रही है उसको आप ओपन कर लीजिए.

4-: अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे लेकिन हम आपको यूआरएल की मदद से क्यूआर कोड बनाने में सहायता करने वाले हैं.

5-: अब आपको यूआरएल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप जिस भी प्रकार की जानकारी को आप यहां पर क्यूआर कोड बनाना चाहते हैं आपको उसका यूआरएल यहां पर पेस्ट करना होगा.

6-: जैसे ही आप क्यूआर कोड के लिए यूआरएल डालेंगे उसके बाद आपको से वाले बटन पर क्लिक कर देना है अब आप का क्यूआर कोड तैयार हो जाएगा.

7-: यह फाइल आपके लैपटॉप में जाकर डेस्कटॉप में सेव कर देना है जिसको आप इस्तेमाल करना चाहते हैं अब आपके लिए यह उपलब्ध हो जाएगा.

Benefits Of QR Code के फायदे-

1-: क्यूआर कोड की मदद से आप कहीं से भी कभी भी पेमेंट कर सकते हैं.

2-: क्यूआर कोड को आप किसी भी डर एक्शन के साथ स्कैन कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं

3-: पेमेंट करने से पहले आपको स्कैन किए गए बारकोड को अपने पेमेंट करने वाले को उसका नाम जरूर दिखाना चाहिए उसके बाद ही आप पेमेंट करें.

4-: क्यूआर कोड की मदद से आप कहीं से भी आसानी से पेमेंट करके पैसे भेज सकते हैं.

5-: बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिसकी मदद से आप क्यूआर कोड को इस्तेमाल कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं.

तो आप समझ गए होंगे कि हमें QR Code किस प्रकार से बनाना है यानी कि How To Make A QR Code आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करिए.